आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप, 2014-15

प्रश्न-आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के 8वें संस्करण का प्रायोजक है-
(a) हीरो
(b) आइडिया
(c) एयरटेल
(d) एचडीएफसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जनवरी, 2015 से आरंभ हुये आई-लीग फुटबॉल चैंपियनशिप, 2014-15 (प्रायोजक कारण से-‘हीरो लाई-लीग’) 31 मई, 2015 को सम्पन्न हुआ।
  • ध्यात्व्य है कि आई-लीग का यह आठवां संस्करण था।
  • 31 मई, 2015 को टूर्नामेंट का अंतिम मैच बंगलुरु फुटबॉल क्लब (BFC) और मोहन बागान (Mc Dowell’s Mohan Bagan) के मध्य 1-1 गोल की बराबरी पर समाप्त हुआ।
  • प्रतियोगिता पदक तालिका में मोहन बागान ने सर्वाधिक 39 अंक प्राप्त कर खिताब जीता, जबकि 37 अंकों के साथ गत चैंपियन बंगलुरु फुटबॉल क्लब दूसरे स्थान पर रहा।
  • मोहन बागान का नेतृत्व शिल्टन पाल ने किया, जबकि बंगलुरु फुटबॉल क्लब के नेतृत्वकर्ता सुनील छेत्री थे।
  • टूर्नामेंट का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा किया गया।
  • टूर्नामेंट में किंगफिशर ईस्ट बंगाल के आर. मार्टिन्स (R.Martins) ने सर्वाधिक 17 गोल किया जबकि कॉर्नेल ग्लेन (शिलांग लेजांग फुटबॉल क्लब) 16 गोल के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
  • पुणे फुटबॉल क्लब के धनपाल गणेश को सर्वाधिक 4 यलो कार्ड मिला, जबकि बंगलुरु फुटबॉल क्लब के रॉबिन सिंह को सर्वाधिक 7 रेड कार्ड मिला।
  • आई-लीग के अन्य पुरस्कार विजेता निम्नवत् हैं-
    सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी-जैकीचंद सिंह (रॉयल वाहिंगदोह)
    सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-देबजीत मजुमदर (मोहन बागान)
    सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर-बेलो रजक (मोहन बागान)
    सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर- युगेनेसन लिंग दोह (बी.एफ.सी.)
    सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड-रान्टी मार्टिन्स (ईस्ट बंगाल)
    सर्वश्रेष्ठ कोच-संजय सेन (मोहन बागान)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://i-league.org/matchday/results-and-fixtures/
http://i-league.org/statistics/
http://i-league.org/bellos-header-seals-the-hero-i-league-trophy-after-13-years/
https://www.the-aiff.com/news-center-details.htm?id=6532
http://www.goal.com/en-india/news/136/india/2015/05/31/12268982/jackichand-singh-selected-as-the-best-player-of-i-league
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/i-league/Mohun-Bagan-win-I-League-title-to-end-13-year-wait/articleshow/47495888.cms