आई.आई.टी. मद्रास द्वारा ‘अराइज’ व्हीलचेयर का निर्माण

IIT Madras launches India's first standing wheelchair
प्रश्न-दिव्यांग लोगों की सुविधा के लिए हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘अराइज’ नाम से एक स्टैंडिंग व्हीलचेयर लांच किया है?
(a) आई.आई.टी. दिल्ली
(b) आई.आई.टी. मद्रास
(c) आई.आई.टी. बॉम्बे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5 नवंबर, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास द्वारा फीनिक्स मेडिकल सिस्टम के सहयोग से दिव्यांग लोगों की सुविधा हेतु भारत का पहला स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया स्टैंडिंग ह्वीलचेयर लांच किया गया।
  • इस ह्वीलचेयर का नाम ‘अराइज’ (Arise) रखा गया है।
  • इस ह्वीलचेयर द्वारा अलग-अलग स्थिति के दिव्यांग व्यक्ति को बैठने से लेकर खड़े होने तक की सुविधा प्राप्त होगी।
  • इसे केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत की मौजूदगी में लांच किया गया।
  • ह्वीलचेयर का निर्माण प्रो. सुजाता श्री निवासन की अध्यक्षता में संस्थान के टीटी के सेंटर फॉर रिहैबिलिटेशन रिसर्च एंड डिवाइस डेवलपमेंट (R2D2) द्वारा किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/watch-iit-madras-launches-indias-first-standing-wheelchair/article29896622.ece