आईसीसी विश्व कप-2015

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) विश्व कप-2015 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता।
(ii) इस प्रतियोगिता में कुल 49 मैच खेले गये।
(iii) विश्व कप का आयोजन संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में किया गया।
(iv) ’’मैन आफ द टूर्नामेन्ट’’ का पुरस्कार जेम्स फॉकनर को प्रदान किया गया।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं-
(a) i, ii  व iii
(b) i, iii व iv
(c) ii, iii व iv
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर– (a)
सम्बंधित तथ्य

  • क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी विश्व कप 2015 के इस 11वें संस्करण का आयोजन ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के दो संयुक्त मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड में 14 फरवरी से 29 मार्च, 2015 के मध्य किया गया।
  • विश्व कप 2015 के उद्घाटन समारोह का आयोजन 12 फरवरी, 2015 को क्रिसचर्च (न्यूजीलैण्ड) और मेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया) में संयुक्त रूप से किया गया।
  • 29 मार्च, 2015 को विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने ही घरेलू मैदान मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउण्ड (MCG) पर न्यूजीलैण्ड को सात विकेट से हराकर पांचवी बार विश्व चैम्पियन बना।
  • ध्यातव्य है कि इससे पूर्व वर्ष 1987, 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीत चुका है।
  • टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैण्ड की टीम ने 45 ओवर में ऑल आउट होकर 4.06 की औसत से कुल 183 रन बनाए।
  • जवाब ने ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 33.1 ओवर में 5.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।
  • फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) को ‘‘मैन ऑफ द मैच’’ का पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें उन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया।
  • 45 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में 14 टीमों के मध्य कुल 49 मैच खेले गये।
  • इन 49 मैचों में से 26 मैच ऑस्ट्रेलिया में और 23 मैच न्यूजीलैंड में खेले गये।
  • ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के कुल 14 मैदानों पर खेले गये, जिसमें न्यूजीलैण्ड के 7 मैदान क्रमशः- ऑक लैण्ड, क्रिसचर्च, इलेडिन, हैमिल्टन, नैपियर, नेल्सन और बेलिंगटन तथा ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदान क्रमशः एडिलेड, ब्रिसवेन, कैनबरा, होबार्ट, मेलबोर्न, पर्थ और सिडनी हैं।
  • सभी 14 टीमों को दो पूल A और B के अन्तर्गत बांटा गया, जिसमें प्रत्येक पूल में 7 टीमें रखी गयीं।
  • सभी टीमों ने अपने ग्रुप में एक-दूसरे के विरुद्ध एक-एक मैच खेला।

पहले चरण में राउण्ड रॉविन पद्धति के आधार पर खेले गये मैचों का विवरण निम्नवत है-

पूल-A

     टीम                                          कुल मैचजीतेहारेबिना परिणामअंक
न्यूजीलैण्ड66012
ऑस्ट्रेलिया64119
श्रीलंका6428
बांग्लादेश63217
इग्लैण्ड6244
अफगानिस्तान6152
स्कॉटलैण्ड6060

पूलB

   

     टीम                                          कुल मैचजीतेहारेबिना परिणामअंक
      भारत66012
द. अफ्रीका6429
  पाकिस्तान6428
वेस्टइंडीज6336
ऑयरलैण्ड6336
जिम्बाब्बे6152
संयुक्त अरब

अमीरत

6060
  • ध्यातव्य है कि पूल A की दो टीम अफगानिस्तान व स्कॉटलैण्ड तथा पूल B की दो टीम ऑयरलैण्ड व संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आइसीसी (ICC) के एसोसिएट सदस्य हैं, जबकि शेष 10 टीमें पूर्ण कालिक सदस्य हैं।
  • विश्व कप 2015 का पहला मैच पूल A की टीम न्यूजीलैण्ड और श्रीलंका के बीच 14 फरवरी, 2015 को हेगली ओवल क्रिसचर्च के मैदान पर खेला गया जिसे न्यूजीलैण्ड ने 98 रन से जीत लिया।
  • पूल B के दूसरे, भारत के पहले और वर्ल्ड कप के चौथे मैच का आयोजन 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड के मैदान पर किया गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया।
  • उल्लेखनीय है कि क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन नॉकआउट प्रारूप (KNOCKOUTS) में किया गया।
  • नॉकआउट चरण के क्वार्टर फाइनल में पूल A की टीम न्यूजीलैण्ड, श्री लंका, ऑस्ट्रेलिया व बांग्लादेश तथा पूल B की टीम भारत, द. अफ्रीका, पाकिस्तान व वेस्टइंडीज ने प्रवेश किया।
  • नॉकआउट-चरण में खेले गये मैचों में विभिन्न टीमों का प्रदर्शन निम्नवत है-
क्वार्टर फाइनल
1. 18 मार्च,2015 सिडनी
श्रीलंका 133
द. अफ्रीका 134/1
सेमी फाइनल
1. 24 मार्च 205 ऑकलैण्ड
न्यूजीलैण्ड 299/6
द. अफ्रीका 281/5
फाइनल
29  मार्च, 2015, मेलबोर्न
न्यूजीलैण्ड 183
ऑस्ट्रेलिया186/3
2.19 मार्च, 2015, मेलबर्न
बांग्लादेश 193
भारत 302/6
2. 26 मार्च,2015 सिडनी
ऑस्ट्रेलिया 328/7
भारत 233
 
3. 20 मार्च, 2015, एडिलेड
ऑस्ट्रेलिया 216/4
पाकिस्तान 213
 4. 21 मार्च, 2015, वेलिंगटन
न्यूजीलैण्ड 393/6
वेस्टइंडीज 250
  • टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने 6 विकेट पर निर्धारित 50 ओवर में 302 रन बनाये और बांग्लादेश को 45 ओवर में 193 रन पर आल आउट करके मैच को 109 रन से जीत लिया।
  • टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल में द. अफ्रीका ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाये जिससे बारिश के कारण मैच बाधित होने से डकवर्थ लुइस (Duck Worth-Lewis) नियम के अनुसार न्यूजीलैण्ड को 43 ओवर में 298 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे न्यूजीलैण्ड ने 42.5 ओवर में ही 299 रन बनाकर मैच जीत लिया।
  • उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का एकमात्र मैच न्यूजीलैण्ड v/s द. अफ्रीका में डकवर्थ लुइस नियम का प्रयोग किया गया।
  • प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 95 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  • विश्व कप प्रतियोगिता 2015 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क को मैन आफ द टूर्नामेंट ट्राफी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि विश्व कप-2011 का मैच आफ द टूर्नामेंट पुरस्कार युवराज सिंह को मिला था।
  • मिशेल स्टार्क ने प्रतियोगिता के 8 मैच में कुल 22 विकेट लिए जबकि न्यूजीलैण्ड के ट्रेंट बोल्ट ने भी 9 मैचों में कुल 22 विकेट प्राप्त किए।
  • प्रतियोगिता में भारतीय गेंदबाज उमेश यादव और मुहम्मद शमी ने क्रमशः 18 और 17 विकेट प्राप्त किए।
  • टूर्नामेंट में न्यूजीलैण्ड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सबसे अधिक 547 रन बनाया जबकि श्रीलंका के कुमार संगाकारा 541 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे।
  • टूर्नामेंट में न्यूजीलैण्ड के मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रन बनाकर विश्व कप के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया।
  • विश्व कप के इतिहास में पहला दोहरा शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 24 फरवरी, 2015 को विश्व कप 2015 में बनाया, इसमें उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाया।
  • विश्व कप 2015 में न्यूजीलैण्ड के ब्रेंडन मैकुलम ने सर्वाधिक 188.50 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये।
  • विश्व कप 2015 में श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 7 पारी में 108.20 की औसत से खेलते हुए सर्वाधिक 4 शतक बनाया।
  • प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 6 पारी में सर्वाधिक 26 छक्के लगाये जबकि एबी डी विलियर्स 21 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
  • टूर्नामेंट में न्यूजीलैण्ड के ट्रेंट वोल्ट ने 9 पारी में सर्वाधिक 14 मेडन ओवर गेंदबाजी की।
  • विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप ट्रॉफी सहित 39 लाख 75 हजार डॉलर (लगभग 24 करोड़ 85 लाख रु.) का चैक तथा उपविजेता न्यूजीलैण्ड को 17 लाख 50 हजार डॉलर (लगभग 10 करोड़ 94 लाख) का चैक प्रदान किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि जेम्स फॉकनर (ऑस्ट्रेलिया) को फाइनल मैच का ‘‘मैन ऑफ द मैच’’ तथा मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) को ‘‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट‘‘की ट्रॉफी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर के हाथों से प्रदान की गयी।
  • ध्यातव्य है कि महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेन्दुलकर को आईसीसी विश्व कप-2015 का ब्रॉण्ड एंबेसडर नियुक्त किया गया था।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व कप 2011 जो भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गयी थी के भी ब्राण्ड एंबेसडर सचिन तेन्दुलकर ही थे।
  • ध्यातव्य है कि सचिन तेन्दुलकर एक मात्र ऐसे खिलाड़ी बन गये जिन्होंने विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे अधिक 7 बार प्रतिभाग किया। दूसरे स्थान पर पकिस्तान के जावेद मियांदाद हैं, जिन्होंने 6 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया है।
  • उल्लेखनीय है कि विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप ट्रॉफी आइसीसी के चेयरमैन श्रीनिवासन के हाथों से प्रदान किया गया।
  • 37 वर्षीय ब्रैड हैडिन विश्व कप फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गये।

संबंधित लिंक भी देखें
http://www.icc-cricket.com/cricket-world-cup

http://www.espncricinfo.com/icc-cricket-world-cup-2015/content/series/509587.html

One thought on “आईसीसी विश्व कप-2015”

Comments are closed.