आईसीसी महिला टी-20 प्लेयर और टीम रैंकिंग

Women's T20I Player Rankings

प्रश्न-20 दिसंबर, 2019 को आईसीसी ने आईसीसी महिला टी-20 प्लेयर और टीम रैंकिंग जारी की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन लैनिंग पहले स्थान पर हैं।
(b) गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कट पहले स्थान पर हैं।
(c) आलराउंडरों की रैंकिंग में एलिसे पेरी (ऑस्ट्रेलिया) पहले स्थान पर हैं।
(d) टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम पहले स्थान पर है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी महिला टी-20 प्लेयर और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज मेगन शुट्ट (Megan Schutt) पहले स्थान पर टीम रैंकिंग जारी की।
  • आईसीसी द्वारा जारी महिला बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सूजी बैट्स 768 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
  • ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 740 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की ही एलिसा हीली 717 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
  • भारत की जेमिमाह रोड्रिग्स 699 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
  • भारतीय गेंदबाज राधा यादव 769 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका की सबनीम इस्माइल 751 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
  • भारत की दीप्ति शर्मा और पूनम यादव 726 और 716 अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमशः पांचवें और छठें स्थान पर हैं।
  • आलराउंडरों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी 382 अंकों के साथ पहले स्थान पर और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन 369 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
  • महिला टी-20 टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया (रेटिंग-293) पहले स्थान पर, इंग्लैंड (रेटिंग-280) दूसरे स्थान पर, न्यूजीलैंड (रेटिंग-276), तीसरे स्थान पर और भारत (रेटिंग-260) चौथे स्थान पर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/rankings/womens/player-rankings/t20i
https://www.icc-cricket.com/rankings/womens/team-rankings/t20i