आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019

प्रश्न-14 जुलाई, 2019 को लार्ड्स में संपन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2015 का प्लेयर ऑफ सीरीज किसे चुना गया?
(a) रोहित शर्मा
(b) केन विलियम्सन
(c) डेविड वार्नर
(d) मिचेल स्टॉर्क
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई से 14 जुलाई, 2019 के आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण इंग्लैंड एवं वेल्स की मेजबानी में संपन्न हुआ।
  • राउंड रॉबिन और नॉक आउट प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों ने भाग लिया और उनके मध्य 44 मैच खेले गए और 4 मैच वर्षा के कारण रद्द हो गए।
  • 10 टीमें-भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड एवं अफगानिस्तान।
  • न्यूजीलैंड ने भारत को तथा इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
  • न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मध्य लार्ड्स के मैदान पर खेला गया फाइनल 242 रनों पर टाई रहा।
  • इसके बाद विजेता के लिए खेला गया सुपर ओवर (15 रन) भी टाई रहा और बाउॅड्री की अधिकता के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया और इस प्रकार इंग्लैंड क्रिकेट का नया विश्व चैंपियन बना गया।
  • मैच में इंग्लैंड ने 26 बाउॅड्री तथा न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्री लगाई थी।
  • यह न्यूजीलैंड का दूसरा और इंग्लैंड का चौथा विश्व कप फाइनल था।
  • इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को टूर्नामेंट का ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • विलियम्सन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए।
  • क्रिकेट विश्व कपः मुख्य तथ्य
  • सर्वोच्च टीम स्कोर-397/6 ऑस्ट्रेलिया द्वारा, अफगानिस्तान के विरुद्ध, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) ग्राउंड पर।
  • न्यूनतम टीम स्कोर-105 पाकिस्तान द्वारा, वेस्टइंडीज के विरूद्ध, ट्रेंटब्रिज (नॉटिंघम) के मैदान पर।
  • रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत-150 रनों से, इंग्लैंड द्वारा अफगानिस्तान के विरुद्ध।
  • विकेट के आधार पर सबसे बड़ी जीत-10 विकेट से, न्यूजीलैंड द्वारा श्रीलंका के विरुद्ध।
  • गेंदों के आधार पर सबसे बड़ी जीत-218 गेंदों से, वेस्टइंडीज द्वारा पाकिस्तान के विरुद्ध।
  • प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी-रोहित शर्मा, 9 मैचों में कुल 648 रन
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन-रोहित शर्मा (भारत), 648 रन
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट-मिचेल स्टॉर्क (ऑस्ट्रेलिया), 27 विकेट
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-166 रन, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
  • रनों के आधार पर सबसे बड़ी साझेदारी-192 रन, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच, दूसरे विकेट के लिए, बांग्लादेश के विरुद्ध।
  • प्रतियेागिता के दौरान बल्लेबाजों ने 26 शतक लगाए।
  • सर्वाधिक शतक लगाने वाला खिलाड़ी-रोहित शर्मा, भारत (5 शतक)
  • सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी-विराट कोहली, भारत एवं बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) (5-5 अर्द्धशतक)
  • सर्वाधक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी-22, इयान मोर्गन (कप्तान-इंग्लैंड)
  • सर्वाधिक चौके लगाने वाला खिलाड़ी-67, रोहित शर्मा (भारत)
  • किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन-शाहीन अफरीदी पाकिस्तान, 9.1 ओवर में 35 रन देकर 6 विकेट, बांग्लादेश के विरुद्ध।
  • हैट्रिक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी-मोहम्मद शर्मा (भारत), विरुद्ध-अफगानिस्तान एवं ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड), ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध।
  • सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाला खिलाड़ी-जसप्रीत बुमराह (भारत), 9 मेडन
  • प्रतियोगिता में सर्वाधिक कैच लेने वाला खिलाड़ी-जो रूट (इंग्लैंड), 11 मैचों में 13 कैच 1
  • किसी विकेट कीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) 10 मैचों में 21 शिकार (21 कैच)।
  • अगला विश्व कप वर्ष 2023 में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Cricket_World_Cup
https://www.cricketworldcup.com/tournament-stats

One thought on “आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप, 2019”

Comments are closed.