आईसीसी द्वारा पहली बार महिला टी-20 टीम रैंकिंग की शुरुआत

Women's Team Rankings

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वैश्विक स्तर पर एमआरएफ टायर आईसीसी महिला टी-20 टीम रैंकिंग लांच की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a)  आईसीसी द्वारा दूसरी बार महिला टी-20 टीम रैंकिंग जारी की गई।
(b) आईसीसी द्वारा जारी टी-20 टीमों की रैंकिंग में 46 टीमें शामिल हैं।
(c)  इस टी-20 टीम रैंकिंग में भारत 249 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
(d) टी-20 टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 280 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वैश्विक स्तर पर एमआरएफ टायर आईसीसी महिला टी-20 टीम रैंकिंग लांच की गई।
  • ज्ञातव्य है आईसीसी द्वारा पहली बार महिला टी-20 टीम रैंकिंग की शुरुआत की गई है।
  • नई रैंकिंग टीमों को नियमित रूप से खेलने और वैश्विक स्तर पर अपनी प्रगति को चिह्नित करने हेतु प्रोत्साहित करेगी।
  • जारी टी-20 टीमों की रैंकिंग में 46 टीमें शामिल हैं।




  • इस टी-20 टीम रैंकिंग में भारत 249 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
  • टी-20 टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 280 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
  • न्यूजीलैंड और इंग्लैंड 277 और 276 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।
  • इस सूची में वेस्टइंडीज 259 अंकों के साथ चौथे और 243 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका छठें स्थान पर है।
  • ज्ञातव्य है कि आईसीसी द्वारा सदस्य देशों के बीच सभी महिला टी-20 मैचों को जून में एशिया कप के बाद अंतरराष्ट्रीय दर्जा प्रदान किया गया है।
  • एमआरएफ टायर्स आईसीसी महिला टी-20 खिलाड़ियों की जारी बल्लेबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड की सूची बेट्स 682 अंकों के साथ पहले स्थान पर और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर 671 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।




  • भारत की हरमनप्रीत कौर और मिताली राज बल्लेबाजों की रैंकिंग में 600 और 580 अंकों के साथ क्रमशः छठें और सातवें स्थान पर हैं।
  • गेंदबाजों की जारी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन स्कुट (Megan Schutt) 684 अंकों के साथ पहले स्थान पर, और भारत की पूनम यादव 656 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
  • आलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर 342 अंकों के साथ पहले स्थान पर और वेस्टइंडीज की हायले मैथ्यूज 328 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/icc-women-s-t20i-team-rankings-india-5th-1366820-2018-10-12
https://www.icc-cricket.com/rankings/womens/overview