आईसीसी की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक

ICC's first independent woman director

प्रश्न-हाल ही में कौन आईसीसी की पहली महिला स्वतंत्र निदेशक नियुक्त हुईं?
(a) नीता अंबानी
(b) चंदा कोचर
(c) अरुंधति भट्टाचार्या
(d) इंदिरा नूई
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2018 को पेप्सीको की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) इंदिरा नूई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक नियुक्त किया गया।
  • वह जून, 2018 में बोर्ड से जुड़ेंगी।
  • उनकी नियुक्ति 2 वर्ष के लिए हुई है।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22376859/indra-nooyi-becomes-icc-first-independent-woman-director