आईसीजीएस एनी बेसेंट एवं अमृत कौर भारतीय तट रक्षक बल में शामिल

Two Coast Guard ships commissioned at Kolkata
प्रश्न-हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में शामिल आईसीजीएस एनी बेसेंट एवं अमृत कौर से संबंधित निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(I) प्रत्येक पोत की लंबाई 48.9 मीटर और चौड़ाई 7.5 मीटर है।
(II) प्रत्येक पोत की विस्थापन 308 टन है।
(III) प्रत्येक पोत की अधिकतम गति 34 नॉट्स है।
(a) केवल I एवं II
(b) केवल II एवं III
(c) केवल I एवं III
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 12 जनवरी, 2020 को कोलकाता में भारतीय तट रक्षक बल में दो तीव्र गश्ती पोतों आईसीजीएस एनी बेसेंट और अमृत कौर को शामिल किया गया।
  • ये पोत 5 तीव्र गश्ती पोतों की शृंखला के दूसरे एवं तीसरे पोत हैं।
  • आईसीजीएस एनी बेसेंट का नामकरण भारतीय होमरूल लीग की संस्थापक एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की समर्थक एनी बेसेंट के नाम पर किया गया है।
  • आईसीजीएस अमृत कौर का नामकरण स्वतंत्र भारत की पहली स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली राजकुमारी अमृत कौर के नाम पर किया गया है।
  • आईसीजीएस एनी बेसेंट कमांडर, पूर्वी क्षेत्र तट रक्षक के परिचालनात्मक एवं प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन चेन्नई में स्थित होगा।
  • आईसीजीएस अमृत कौर कमांडर, पूर्वोत्तर क्षेत्र परिचालनात्मक एवं प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन हल्दिया में स्थित होगा।
  • प्रत्येक पोत की लंबाई एवं चौड़ाई क्रमशः 48.9 मी. तथा 7.5 मीटर है और विस्थापन 308 टन है।
  • प्रत्येक पोत की अधिकतम गति 34 नॉट्स है।
  • उक्त पोतों का निर्माण स्वदेशी रूप से मे. गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) लि. कोलकाता द्वारा किया गया है।
  • ये पोत निगरानी, खोज एवं बचाव जैसे बहुपक्षीय कार्य करने में संलग्न है।
  • उक्त पोत अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी, नौवहन एवं संचार उपकरणों के साथ ही बोफोर्स 40/60 गन और 12.7 स्टैबलाइज्ड रिमोट कंट्रोल गन (SRCG) से लैश हैं।
  • प्रत्येक पोत पर पांच अधिकारी और 34 चालक दल के सदस्य होंगे।
  • आईसीजीएस एनी बेसेंट के कमांडर कमांडेंट सनी देव जबकि आईसीजीएस अमृत कौर के कमांडर कमांडेंट हिमांशु मिश्रा होंगे।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/two-coast-guard-ships-commissioned-at-kolkata/article30551648.ece

https://www.tribuneindia.com/news/capable-of-achieving-speed-up-to-34-knotscoast-guard-commissions-%E2%80%98amrit-kaur%E2%80%99-%E2%80%98annie-besant%E2%80%99-25366