आईसीएआई और केन्या के इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट्स में समझौता

Agreement in ICAI and Kenya's Institute of Certified Public Accountants

प्रश्न-भारत केन्या का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है-
(a) पांचवां
(b) छठां
(c) सातवां
(d) आठवां
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड एकाउटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) और केन्या के इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफायर्ड पब्लिक एकाउंटेंट्स समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौते से संयुक्त शोध, गुणवत्ता समर्थन, क्षमता सृजन, प्रशिक्षु एकाउंटेंट आदान-प्रदान कार्यक्रम के माध्यम से ज्ञान साझा करने के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग में सहायता प्राप्त होगी।




  • इसके अलावा इससे सतत पेशेवर विकास (सीपीडी) पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं एवं सम्मेलनों के आयोजन में भी मदद मिलेगी।
  • दोनों संस्थानों के कर्मियों को कार्यक्रम के अनुसार, सहमति वाले औपचारिक कार्य हेतु प्लेसमेंट के माध्यम से अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि भारत केन्या का छठां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और केन्या का सबसे बड़ा निर्यातक है।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1547693