आईबीपीएस के नए निदेशक नियुक्त

प्रश्न-जुलाई, 2019 में निम्नलिखित में से किसे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्सन (आईबीपीएस) का निदेशक नियुक्त किया?
(a) डॉ. डी.बी. पाठक
(b) वीजी कन्नन
(c) बी. हरिदीश कुमार
(d) पल्लव महापात्रा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2019 को बी. हरिदीश कुमार को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्सन (आईबीपीएस) का निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • उनकी यह नियुक्ति 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी।
  • इससे पूर्व वह केनरा बैंक में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद पर कार्यरत थे।
  • कुमार कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से हैं, तथा उन्होंने वर्ष 1978 में विजया बैंक से अपना बैंकिंग कैरियर शुरू किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/harideesh-kumar-is-now-director-of-institute-of-banking-personnel-selection/article28271455.ece