आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2019

Pankaj Advani clinches record 22nd world title
प्रश्न-सितंबर, 2019 में मांडले, म्यांमार में संपन्न आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2019 के अंक प्रारूप (150 अप) का खिताब किसने जीता?
(a) सौरभ कोठारी
(b) पंकज आडवाणी
(c) नाय थ्वाय ओ
(d) पीटर गिलक्रिस्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9-15 सितंबर, 2019 के मध्य आईबीएसएफ विश्व बिलिर्ड्स चैंपियनशिप, 2019 मांडले, म्यांमार में संपन्न हुई।
  • अंक प्रारूप (150 अप) के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने म्यांमार के नाय थ्वायओ को पराजित कर खिताब जीता लिया।
  • पंकज आडवाणी के कॅरियर में विजित यह 22वां विश्व खिताब है।
  • लॉग अप प्रारूप (Long up format) के फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट ने थाईलैंड के प्रापुत चैथानासाकुन को पराजित कर खिताब जीता।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/News?title=IBSF-World-Billiards-Championship%3A-Pankaj-Advani-increases-his-tally-of-world-titles-to-22&id=371606

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/pankaj-advani-beats-mike-russell-enters-final-of-ibsf-world-billiards-championship-1599256-2019-09-14