आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018 के दोनों प्रारूपों (अंक प्रारूप (150 अप) और लांग अप प्रारूप) का खिताब किसने जीता?
(a) माइक रसेल
(b) पंकज आडवाणी
(c) सौरभ कोठारी
(d) नाय थ्वाय ओ
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12-18 नवंबर, 2018 के मध्य आईबीएसएफ (IBSF) विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, 2018 यांगून म्यानमार में संपन्न हुई।
  • अंक प्रारूप (150 अप) के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने म्यानमार के नाय थ्वाय ओ को पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • लांग अप प्रारूप (Long up format) के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भारत के ही भास्कर बालाचंद्र को पराजित कर जीता।
  • पंकज आडवाणी के कॅरियर का यह 21वां विश्व खिताब है।


  • आडवाणी इस वर्ष अब तक तीन विश्व खिताब जीत चुके हैं।
  • भारत के सौरभ कोठारी और इंग्लैंड के डेविड कौजियर ने लांग अप प्रारूप में संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्राप्त किया।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=836%3Apankaj-advani-wins-the-world-billiards-championship-150-up-2018&Itemid=187
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/snooker/billiards/pankaj-advani-wins-grand-double-extends-world-title-tally-to-21/articleshow/66680465.cms
http://www.ibsf.info/index.php?option=com_k2&view=item&id=843:pankaj-advani-wins-the-grand-double-of-world-billiards-2018&Itemid=187