आईबा (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2018 की ब्रांड एंबेसेडर

प्रश्न-हाल ही में आईबा (AIBA) महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2018 का किसे ब्रांड एंबेसेडर नामित किया गया है?
(a) सुष्मिता राय
(b) एल. सरिता देवी
(c) एम.सी. मैरीकॉम
(d) सरजूबाला देवी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2018 को ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एम.सी. मैरीकॉम को आईबा महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2018 (10वां संस्करण) का ब्रांड एंबेसेडर नामित किया गया।
  • यह चैंपियनशिप 15-24 नवंबर, 2018 के मध्य नई दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम के के.डी. जाधव हाल में आयोजित की जाएगी।
  • इसी दिन भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा इस चैंपियनशिप का ‘लोगो’ (Logo) और एंथम (Anthem) नई दिल्ली में जारी किया गया।
  • यह लोगो महिलाओं के सशक्तीकरण का चित्रण करता है।
  • यह लोगो विशेष रूप से महिलाओं की दो प्रमुख शक्तियों आंतरिक शक्ति के गुणों और राष्ट्रीय रंगों को मिलाकर बनाया गया है।
  • जारी किए गए एंथम का मुख्य विषय (Theme) है- ‘मेक सम न्वॉइज, स्क्रीम एंड शूट! वी आर हेयर टू नॉक यू आउट!!!’ (Make Some Noise, Scream and Shout! We are here to knock you out!!!)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
www.firstpost.com/sports/womens-world-boxing-championships-to-start-in-new-delhi-on-15-november-5233551.html