आईडीबीआई बैंक को ईरान के साथ आयात-निर्यात से जुड़े लेन-देन को संभालने की जिम्मेदारी

IDBI Bank gets govt nod to handle import, export transactions with Iran

प्रश्न-भारत में निर्यातकों का एक प्रमुख संगठन है-
(a) फियो (FIEO)
(b) स्याम
(c) जियो
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में आईडीबीआई बैंक को ईरान के साथ आयात और निर्यात से जुड़े लेन-देन को संभालने की जिम्मेदारी दी गई।
  • सरकार ने इसके लिए बैंक को अनुमति दी है।
  • ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बीच सरकार के इस कदम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
  • इससे पहले जब ईरान पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाए थे तब रुपया लेन-देन के लिए यूको बैंक को जिम्मेदारी दी गई थी।
  • ध्यातव्य है कि भारत इससे पहले यूरोपीय बैंकिंग चैनल का इस्तेमाल करते हुए ईरान को यूरो में भुगतान के इन माध्यमों को भी बंद कर दिया गया।
  • ईरान के खिलाफ कुछ प्रतिबंध अगस्त, 2018 में लागू हो गए थे जबकि तेल और बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रतिबंध चार नवंबर, 2018 से अमल में आए।
  • ईरान-भारत व्यापार
  • उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब और इराक के बाद भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति करने वाला ईरान तीसरा सबसे बड़ा देश है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/idbi-bank-receives-nod-to-handle-import-exports-transactions-with-iran-sources-119030400487_1.html

https://www.thehindubusinessline.com/economy/idbi-bank-receives-nod-to-handle-import-exports-transactions-with-iran/article26430471.ece