आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन, 2019

IDBI Federal Life Insurance Kolkata Full Marathon 2019

प्रश्न-3 फरवरी, 2019 को संपन्न आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन, 2019 में पुरुष वर्ग के विजेता कौन हैं?
(a) टलानडिंग वाहलैंग
(b) सूरत राज सुब्बा
(c) नितेंद्र सिंह रावत
(d) गोपी थोनाकल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2019 को आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कोलकाता फुल मैराथन (तीसरा संस्करण) कोलकाता में आयोजित हुई।
  • इस मैराथन में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड एंबेसेडर और भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया।
  • इस संस्करण में 15,000 से अधिक भारतीय धावकों ने भाग लिया।
  • प्रतियोगिता परिणाम-फुल मैराथन (42.195 किमी.)
  • पुरुष वर्ग
  • विजेता-ट्लानडिंग वाहलैंग, 2:35:42 सेकंड
  • दूसरा स्थान-सूरत राज सुब्बा, 2:40:22 सेकंड
  • तीसरा स्थान-फुलनिंग स्टार नोंगलांग, 2:41:58 सेकंड
  • महिला वर्ग
  • विजेता-अंजलि सराओगी, 3:16:54 सेकंड, दूसरा स्थान-समीक्षा राय, 4:04:40 सेकंड, तीसरा स्थान-रश्मि सोमानी, 4:15:24 सेकेंड
  • हॉफ मैराथन (21.095 किमी.) स्पर्धा में पुरुष वर्ग के विजेता मुकेश सिंह भंडारी (1:08:51 सेकंड) और महिला वर्ग की विजेता ज्योति सिंह (1:23:31 सेकंड) रहीं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.kolkatafullmarathon.com/

http://www.kolkatafullmarathon.com/2019.html