आईटी मंत्रालय और गूगल के बीच समझौता

MeitY and Google tie up to Build for Digital India
प्रश्न-31 अगस्त, 2019 को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Meity) द्वारा किस कार्यक्रम के लिए समझौता हुआ?
(a) बिल्ड फॉर डिजिटल इंडिया (Build for Digital India)
(b) फिट इंडिया मूवमेंट
(c) ऑनलाइन उत्पाद बिक्री
(d) a और b दोनों
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 31 अगस्त, 2019 को इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और गूगल द्वारा एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गये।
  • यह समझौता बिल्ड फॉर इंडिया कार्यक्रम को शुरू करने के लिए किया गया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में इंजीनियरिंग के छात्रों को भारत की प्रमुख सामाजिक समस्याओं के लिए प्रौद्योगिकी समाधानों का नवाचार और उत्पादन करने के लिए प्रेरित करना है।
  • कार्यक्रम, प्रमुख तकनीकों (जैसे मशीन लर्निंग, क्लाउड, एंड्रायड आदि पर ऑनलाइन और ऑफ लाइन) को सीखने का अवसर प्रदान करता है।
  • गूगल द्वारा कार्यक्रम के तहत सबसे उत्कृष्ट और आदर्श उत्पादों के लिए उत्पाद डिजाइन, रणनीति और प्रौद्योगिकी में परामर्श सत्र का आयोजन करने का प्रस्ताव है।
  • यह कार्यक्रम इंजीनियरिंग छात्रों को उनके नवोन्मेषी विचारों को मूर्तरूप देने में सहायता प्रदान करेगा।
  • यह छात्रों के स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, स्मार्ट शहरों,बुनियादी ढांचे, महिला सुरक्षा, स्मार्ट गतिशीलता, परिवहन, पर्यावरण, विकलांगता, डिजिटल साक्षरता जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने वाले विचारों और समाधानों को आमंत्रित करेगा।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/india/meity-and-google-tie-up-to-build-for-digital-india-1567249514749.html

https://digitalindia.gov.in/content/meity-and-google-tie-build-digital-india