आईटीटीएफ रैंकिंग (अंडर-21), 2019

Indian table tennis players Manav Thakkar became the world's number one player in the under-21 age group of men's singles in the rankings released by the International Table Tennis Federation (ITTF).
प्रश्न-जनवरी, 2020 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन (ITTF) द्वारा जारी वर्ष 2019 की रैंकिंग में कौन भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी पुरुष एकल के अंडर-21 आयु वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं?
(a) हरमीत देसाई
(b) जी. साथियान
(c) मानव ठक्कर
(d) अंचता शरथ कमल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी, 2020 में अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेंडरेशन (ITTF) द्वारा जारी रैंकिंग में भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर पुरुष एकल के अंडर-21 आयु वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं।
  • अंडर-21 आयु वर्ग में विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बनने वाले वह पहले भारतीय हैं।
  • दूसरे स्थान पर फ्रांस के रेमबर्ट वास्टियन (Tembert Bastian) एवं प्लेटिया (रोमानिया) क्रिस्टियन (Pleteacristian) है।
  • दो वर्ष पूर्व ठक्कर अंडर-18 आयु वर्ग में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बने थे।
  • 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दिसंबर, 2019 में कनाडा में हुए अंडर-21 आईटीटीएफ चैलेंस प्लस टूर्नामेंट को जीता था।
  • फाइनल मुकाबले में ठक्कर ने मार्टिन बेंटेनकर को पराजित किया था।
  • वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंडर-21 टूर्नामेंट जीतने वाले चौथे भारतीय हैं।
  • इससे पूर्व हरमीत देसाई, जी. साथियन, और सौम्यजीत घोष यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
  • महिलाओं में देश की शीर्ष खिलाड़ी मनिका बत्रा 61वें स्थान पर हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/more-sports/others/manav-thakkar-becomes-world-no-1-paddler-in-u-21-category/articleshow/73086951.cms

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/manav-thakkar-table-tennis-no-1-u-21-category-india-1633752-2020-01-03