आईटीटीएफ चैलेंज प्लस, बेनेमैक्स-बिर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन, 2019

Manav Thakkar wins U-21 ITTF Challenge Series title in Canada
प्रश्न-8 दिसंबर, 2019 को संपन्न टेबल टेनिस प्रतियोगिता आईटीटीएफ चैलेंज प्लस, बेनमैक्स-बिर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन, 2019 का खिताब किसने जीता?
(a) हरमीत देसाई
(b) सौम्यजीत घोष
(c) मानव ठक्कर
(d) गुणासेकरण सत्यन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 4-8 दिसंबर, 2019 के मध्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता आईटीटीएफ चैलेंज प्लस, बेनमैक्स-बिर्गो नॉर्थ अमेरिकन ओपन, 2019 मारखम, कनाडा में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता में भारतीय युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के मार्टिन बेंटानकोर को पराजित कर U-21 पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया।
  • मानव ठक्कर आईटीटीएफ विश्व अंडर टूर-21 में खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय हैं।
  • इससे पूर्व विश्व अंडर टूर-21 में हरमीत देसाई (वर्ष 2012 में ब्राजील में) गुणासेकरण सत्यन (वर्ष 2012 में मिस्र में) और सौम्यजीत घोष (वर्ष 2011 में चिली में) यह खिताब जीत चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ittf.com/2019/12/08/manav-vikash-thakkar-first-among-equals/

https://sportstar.thehindu.com/table-tennis/manav-thakkar-wins-u21-ittf-challenge-series-markham-canada-indian-table-tennis/article30238043.ece