आईओसी ने ओलंपिक समिति से हटाया बैन

IOC lifts suspension on Kuwaiti Olympic body
प्रश्न-हाल ही में आईओसी ने किस देश की ओलंपिक समिति पर से निलंबन पूर्ण रूप से हटा लिया है?
(a) ईरान
(b) वेनेजुएला
(c) सऊदी अरब
(d) कुवैत
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने निर्धारित मापदंडो का सफलतापूर्वक पालन करने पर कुवैत ओलंपिक समिति (KOC) पर लगा निलंबन पूर्ण रूप से हटा लिया है।
  • कुवैत ओलंपिक समिति (KOC) को खेल संघों की समीक्षा, नए नियम कानून और तथा चुनाव कराने ओलंपिक समिति में, सरकार के हस्तक्षेप को समाप्त किया है।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने कुवैत पर प्रतिबंध वर्ष, 2015 में लगाया था।
  • इसके बाद 16 अगस्त, 2018 को IOC ने KOC पर से अस्थायी तौर पर निलंबन हटा लिया था जिसके चलते 2018 एशियाई खेलों (जकार्ता) में उसके एथलीटों को खेलने का अवसर मिला था।
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय ‘लुसाने’ स्विट्जरलैंड में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.apnews.com/f1edcb054d994c46ba57c27542aae725

https://www.foxsports.com/olympics/story/ioc-lifts-suspension-on-kuwaiti-olympic-body-imposed-in-2015-070519

https://sportstar.thehindu.com/other-sports/kuwait-international-olympic-committee-sheikh-ahmad-al-fahad-al-sabah/article28298313.ece