आईओसी की रिफ्यूजी टीम

IOC CREATES REFUGEE OLYMPIC TEAM TOKYO 2020

प्रश्न-हाल ही में रिफ्यूजी (शरणार्थी) ओलंपिक टीम के गठन का निर्णय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों द्वारा ब्यूनस ऑयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित आईओसी के किस सत्र में किया गया?
(a) 132वें
(b) 133वें
(c) 134वें
(d) 136वें
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2018 को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित किए जाने वाले टोक्यो ओलंपिक खेल के लिए शरणार्थियों (रिफ्यूजी) की एक टीम गठित किए जाने की घोषणा की गई।
  • रिफ्यूजी (शरणार्थी) ओलंपिक टीम के गठन का निर्णय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्यों द्वारा ब्यूनस ऑयर्स (अर्जेंटीना) में आयोजित आईओसी के 133वें सत्र में लिया गया।




  • वर्ष 2016 में रियो डी जनेरियो (ब्राजील) में आयोजित ओलंपिक खेल के लिए भी रिफ्यूजी ओलंपिक टीम का गठन किया गया था।
  • इस टीम में इथिओपिया, दक्षिणी सूडान, सीरिया और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के शरणार्थी एथलीट शामिल थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक
https://www.olympic.org/news/ioc-creates-refugee-olympic-team-tokyo-2020
https://www.afp.com/en/news/3955/refugee-team-compete-tokyo-2020-olympics-ioc-doc-19w6k61