आईओसी का पहला एलएनजी आयात टर्मिनल

प्रश्न-इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) द्वारा स्वयं निर्मित पहला एलएनजी आयात टर्मिनल कहां स्थापित किया गया है?
(a) एन्नौर
(b) दाहेज
(c) तूतीकोरिन
(d) कोच्चि
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2019 को देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने तमिलनाडु के एन्नौर में नवनिर्मित तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) आयात टर्मिनल को जनवरी माह से शुरू करने की घोषणा की।
  • यह आईओसी द्वारा स्वयं निर्मित पहला एलएनजी आयात टर्मिनल है।
  • इस टर्मिनल की निर्माण लागत राशि 5,151 करोड़ रुपये है।
  • यह सुविधा जनवरी, 2019 से शुरू होने की संभावना है।
  • आईओसी की पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड में 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो गुजरात के दाहेज और केरल के कोच्चि में आयात सुविधाएं संचालित करती है।
  • आईओसी के पास एन्नौर एलएनजी आयात टर्मिनल में 95 प्रतिशत हिस्सेदारी और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत है।
  • आईओसी की योजना मद्रास फर्टिलाइजर्स, तमिलनाडु पेट्रोल प्रोडक्ट्स, मनाली पेट्रोल प्रोडक्ट्स और इस क्षेत्र के अन्य ग्राहकों के अलावा एन्नौर टर्मिनल को अपने चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CPCL) रिफाइनरी से जोडऩे की है।
  • यह फर्म 1385 किमी. की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने का भी कार्य कर रही है, जो तमिलनाडु के एन्नौर टर्मिनल से नागापट्टिनम तक पुडुचेरी से होकर आती है।
  • इसके अलावा इस क्षेत्र में कई एलएनजी उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने हेतु मदुरई, तूतीकोरिन और बंगलुरू में शाखा (Branch) पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindubusinessline.com/companies/ioc-to-commission-ennore-lng-terminal-this-month/article25888727.ece
https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/ioc-to-commission-ennore-lng-terminal-this-month/articleshow/67347584.cms
http://www.newindianexpress.com/business/2019/jan/03/iocl-to-commission-ennore-lng-terminal-in-jan-1919913.html