आईएसएसएफ विश्वकप निशानेबाजी फाइनल्स, 2019

Manu, Elavenil, Divyansh treat India to triple gold
प्रश्न-23 नवंबर, 2019 को चीन के पुतियान में संपन्न आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी फाइनल्स, 2019 में कौन-सा देश पदक तालिका में शीर्ष पर रहा?
(a) भारत
(b) चीन
(c) जापान
(d) रूस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 17-23 नवंबर, 2019 के मध्य आईएसएसएफ (ISSF) विश्व कप निशानेबाजी फाइनल्स प्रतियोगिता पुतियान, चीन में संपन्न हुई।
  • इस प्रतियोगिता में भारत 3 स्वर्ण पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।
  • चीन 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
  • इस प्रतियोगिता में भारत के मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • मनु भाकर, हिना सिद्धू के बाद विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय निशानेबाज बन गई हैं।
  • भारत की एलावेमिल वालारियन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
  • एलावेनिल ने ताइवान की लिन यिंग शिन को पराजित किया।
  • एयर राइफल प्रतियोगिता में युवा दिव्यांश ने स्वर्ण पदक जीता।
  • उन्होंने यह पदक पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हासिल किया।
  • इस स्पर्धा में हंगरी के इस्तावान पेनी ने रजत पदक जीता।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.issf-sports.org/competitions/venue.ashx?cshipid=2548

https://sportstar.thehindu.com/shooting/issf-world-cup-final-shooting-rifle-pistol-live-score-streaming-result-putian-china-saurabh-abhishek-apurvi-anjum-mehuli-manu-bhaker-olympic-tokyo-2020-quota/article30026972.ece

http://ddnews.gov.in/sports/issf-wc-final-manu-elavenil-divyansh-treat-india-triple-gold

https://www.indiatoday.in/sports/other-sports/story/issf-world-cup-finals-2019-3-gold-medals-india-manu-elavenil-divyansh-1621234-2019-11-21