आईएसआईएस-खोरासन पर प्रतिबंध

ISIS Khorasan
प्रश्न-14 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी समूह आईएसआईएस-खोरासन पर प्रतिबंध लगा दिया। इस आतंकी समूह का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 2012
(b) 2013
(c) 2014
(d) 2015
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 मई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र ने आंतकी समूह आईएसआईएस खोरासन (ISIS-Khorasn) पर प्रतिबंध लगा दिया।
  • अलकायदा से संबंध रखने और पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान में कई हमलों में शामिल रहने के कारण इस आतंकी समूह को प्रतिबंधित किया गया है।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवांत खोरासन’ (आईएसआईएल-के) पर प्रतिबंध को मंजूरी प्रदान की।
  • इस संगठन को आईएसआईएस की दक्षिण एशिया शाखा आईएसआईएल खोरासन, इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रांत और साउथ एशिया चैप्टर ऑफ आईएसआईएल के नाम से भी जाना जाता है।
  • प्रतिबंध के बाद संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में इस संगठन की संपत्तियां जब्त की जाएंगी, उसके सदस्यों के आने-जाने पर रोक के साथ ही उसे किसी भी प्रकार से हथियारों की आपूर्ति पर भी रोक होगी।
  • इस आतंकी समूह का गठन वर्ष 2015 में पाकिस्तानी नागरिक और तहरीक-ए-तालिबान के पूर्व कमांडर ने किया था।
  • आईएसआईएस-के संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित पहला आईएसआईएस का सहयोगी समूह है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=363445

https://thewire.in/world/un-sanctions-isiss-south-asia-branch