आईएमएफ में भारत के नए कार्यकारी निदेशक

Executive Director for India at IMF
प्रश्न-1 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया?
(a) डॉ. अरविंद कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) डॉ. सुरजीत एस. भल्ला
(d) प्रो. रमेश चंद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. सुरजीत एस. भल्ला को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया।
  • कार्यकाल – 3 वर्ष
  • इस पद पर वह सुबीर गोकर्ण का स्थान लेंगे।
  • वह प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य भी रह चुके हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livemint.com/news/india/govt-appoints-surjit-s-bhalla-as-executive-director-for-india-at-imf-11569939396615.html

https://www.indiatoday.in/india/story/economist-surjit-s-bhalla-appointed-as-executive-director-for-india-at-imf-1605273-2019-10-01