आईएफएफआईः गोल्डेन जुबली समारोह

IFFI: Golden Jubilee Festival
प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार कीजिएः-
(i) हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के स्वर्ण जयंती (Golden Jubilee) समारोह को मनाने का निर्णय लिया गया है।
(ii) यह समारोह 20-28 नवंबर, 2019 के मध्य गोवा की राजधानी पणजी में मनाया जायेगा।
सत्य कथन है/हैं-

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii)
(d) न तो (i) न ही (ii)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 14 जुलाई, 2019 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने इस समारोह के भव्य आयोजन हेतु महोत्सव की संचालन समिति की बैठक की।
  • गौरतलब है कि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन प्रति वर्ष वर्ष 2004 से पणजी, गोवा में होता आ रहा है। इसके पहले इसका आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में होता था।
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री के अनुसार, इस वर्ष के स्वर्ण जयंती समारोह में ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस और ऑस्कर एकेडमी के अध्यक्ष जान बेली प्रतिभाग करेंगे।
  • इसके साथ ही करन जौहर, सिद्धार्थराय कपूर, फिरोज अब्बास खान और सुभाष घई जैसे नामचीन फिल्मकार भी इस समारोह के हिस्सा होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि इस वार्षिक महोत्सव (IFFI) के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.मनोहर परिकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजली दी जाएगी।
  • गौरतलब है कि रूस ने इस महोत्सव का अंतरराष्ट्रीय भागीदार (International Partner) बनने की दिलचस्पी दिखाई है।
  • इस समारोह को भव्य बनाने के लिए पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्ट्टयूट ऑफ इंडिया (FTII) और सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्ट्टयूट, कोलकाता को भी इसके आयोजकों में शामिल किया गया है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=191661