आईएन-वीपीएन बीआईएलटी ईएक्स, 2019

Second Edition of Indian Navy-Vietnam Peoples’ Navy Bilateral Exercise
प्रश्न-13-16 अप्रैल, 2019 के बीच किन दो देशों की नौसेनाओं के मध्य द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘आईएनवीपीएन बीआईएलएटी ईएक्स’ का दूसरा संस्करण संपन्न हुआ?
(a) भारत एवं ओमान
(b) भारत एवं चीन
(c) भारत एवं वियतनाम
(d) भारत एवं म्यांमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 13-16 अप्रैल, 2019 के बीच भारतीय नौसेना एवं वियतनाम पीपुल्स नेवी के मध्य द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘आईएन-वीपीएन बीआईएलएटी ईएक्स’ (IN-BILAT EX), 2019 का दूसरा संस्करण कैम रण खाड़ी (Cam Ranh Bay), वियतनाम में संपन्न हुआ।
  • यह अभ्यास दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में पूर्वी बेड़े के जहाजों की चल रही प्रवासी तैनाती के एक भाग के रूप में किया गया था।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच आपसी विश्वास और अंतर-संचालन को और मजबूत करने के साथ-साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है।
  • वार्षिक आधार पर द्विपक्षीय अभ्यास आयोजित करने से दोनों देशों के मौजूदा मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189794

https://thediplomat.com/2019/04/india-vietnam-conclude-second-iteration-of-bilateral-naval-exercise-off-cam-ranh-bay/