आईएनएस रंजीत की सेवा समाप्तः

प्रश्न-हाल ही में भारतीय नौसेना ने 36 वर्ष की सेवा लेने के पश्चात किस राजपूत वर्ग के विध्वसंक पोत को सेवामुक्त कर दिया गया?
(a) आईएनएस रंजीत
(b) आईएनएस पुनीत
(c) आईएनएस देवा
(d) आईएनएस मंजीत
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 मई, 2019 को भारतीय नौसेना की अंग्रिम पंक्ति के विध्वंसक मिसाइल आईएनएस रंजीत को 36 वर्ष सेवा लेने के पश्चात सेवा मुक्त कर दिया गया।
  • आईएनएस रंजीत को 15 सितंबर, 1983 को कमीशन के रूप में सम्मिलित किया गया था।
  • इस विध्वंसक पोत को विशाखापत्तनम के नौसेनिक डॉकयार्ड में रखा जाएगा, जो भारतीय नौसेना की शौर्य गाथा के रूप में जाना जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि आईएनएस रंजीत का निर्माण यूक्रेन के 61 कम्युनिटी शिपयार्ड में किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189945
https://www.aninews.in/news/national/general-news/after-36-years-of-service-ins-ranjit-to-be-decommissioned-on-monday20190503181804/
https://www.indiannavy.nic.in/content/ins-ranjit-be-decommissioned-06-may-2019