आईएनएस नीलगिरी

प्रश्न-28 सितंबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी का जलावतरण कहां किया?
(a) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई
(b) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(c) हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, विशाखापत्तनम
(d) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 28 सितंबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुंबई में स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में नौसेना के सात नए स्टील्थ फ्रिगेट्स (रडार का मात देने वाला युद्धपोत) में से पहले युद्धपोत आईएनएस नीलगिरी का जलावतरण किया।
  • आईएनएस नीलगिरी परियोजना 17 ए के अंतर्गत निर्मित पहला जहाज है।
  • आईएनएस नीलगिरी युद्धपोत शिवालिक श्रेणी के युद्धपोतों की तुलना में अधिक उन्नत तकनीक और स्वदेशी हथियार एवं सेंसर से लैस हैं।
  • पी17ए युद्धपोत में बेहतर अस्तित्व क्षमता, समुद्र में उपस्थिति, रडार से बचाव एवं बेहतर गतिशीलता हेतु नई बेहतर डिजाइन अवधारणाओं को शामिल किया गया है।
  • इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में भारतीय नौसेना के सबसे बड़े ड्राई डॉक-‘द एयरक्राफ्ट कॅरियर डॉक’ का भी उद्घाटन किया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/sep/28/stealth-frigate-ins-nilgiri-launched-in-mumbai-for-sea-trials-2040418.html

https://www.thehindu.com/news/national/hostile-neighbourhood-wants-to-destabilise-india-rajnath-singh-at-ins-nilgiri-launch/article29538782.ece