आईएनएस तरकश मोरक्को पहुंचा

प्रश्न-हाल ही में मोरक्को पहुंचे आईएनएस तरकश की यात्रा के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?
(a) प्रवासी तैनाती कार्यक्रम (Overseas Deployment Programme) के तहत आईएनएस तरकश मोरक्को पहुंचा
(b) यह कदम भारत और मोरक्को के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया।
(c) प्रवासी तैनाती कार्यक्रम भूमध्य सागर, यूरोप और अफ्रीका के देशों से संबंध मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस तरकश मोरक्को के टांगियर पहुंच गया।
  • आईएनएस तरकश की मोरक्को यात्रा प्रवासी तैनाती कार्यक्रम का तीन दिवसीय भाग है।
  • आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना का एक अत्याधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट है।
  • इस यात्रा द्वारा भारत मोरक्को के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना चाहता है।
  • आईएनएस तरकश की कमान कैप्टन सतीश वासुदेव के पास है।
  • यह रायल मोरक्को नौसेना के साथ योजनाबद्ध और पेशेवर कई सामाजिक सहभागिता खेलों में हिस्सा लेगा।
  • आईएनएस तरकश भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का एक हिस्सा है और पश्चिमी कमान के संचालन के अधीन है।
  • उल्लेखनीय है कि प्रवासी तैनाती कार्यक्रम भूमध्य सागर, यूरोप और अफ्रीका के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1577761

http://www.uniindia.com/ins-tarkash-reaches-morocco-for-overseas-deployment-programme/india/news/1658422.html