आईएएफ और एचपीटीडीसी संयुक्त साहसिक अभियान

Joint IAF-HPTDC Multi adventure Expedition

प्रश्न-12-17 जून, 2017 के मध्य भारतीय वायु सेना किस पर्यटन विकास निगम के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान आयोजित कर रही है?
(a) उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम
(b) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम
(c) केंद्रीय पर्यटन विकास निगम
(d) अरुणाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12-17 जून, भारतीय वायु सेना (IAF) हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के सहयोग से एक संयुक्त बहु साहसी अभियान आयोजित कर रही है।
  • इस अभियान का उद्देश्य वायु सैनिकों में साहस की भावना तथा टीम वर्क की भावना पैदा करना है।
  • इस अभियान में शिमला हवाई अड्डे (जुबार हाट्टी) पर पैरासेलिंग, पैरामोटर शामिल हैं।
  • भारतीय वायु सेना तथा एचपीटीडीसी की संयुक्त टीम द्वारा पहाड़ी तराई बाइकिंग (MTB) प्रतियोगिता शिमला में, पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता जोगिद्र नगर (बीर बिलिंग) में, पर्वतारोहण व्यास कुंड में तथा पिर्डी (कुल्लू) में नदी राफ्टिंग में भाग लेगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165567
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=65444