आईएएएफ (IAAF)

IAAF to rebrand as World Athletics
प्रश्न-IAAF के विषय में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(1) नवंबर,2019 से इंटरनेशनल वर्ल्ड एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) को ‘ वर्ल्ड एथलेटिक्स’ के नाम से जाना जाएगा।
(2) वर्तमान में इसके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए (Sebastian Coe) हैं।
(3) IAAF की स्थापना वर्ष 1912 में इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक के रूप में हुई थी, जिसका नाम वर्ष, 2001 में बदलकर ‘‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन’’ कर दिया गया था।
(4) इसके पहले अध्यक्ष लॉमिन दियाक थे।
कूटः

(a) केवल 3 एवं 4
(b) केवल 1 एवं 4
(c) केवल 1,2 एवं 3
(d) सभी सत्य हैं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन (IAAF) ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदल लिया, अब इसे इसके नए ‘‘ वर्ल्ड एथलेटिक्स’’ के नाम से जाना जाएगा।
  • नाम में बदलाव इसे और अधिक सुलभ बनाने के लिए किया गया है।
  • वर्तमान में इसके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए (Sebastian Coe) हैं, जो यूनाइटेड किंगडम के पूर्व एथलीट एवं राजनेता रहे हैं।
  • IAAF की स्थापना वर्ष 1912 में इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन के रूप में हुई थी, जिसका नाम वर्ष 2001 में बदलकर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन कर दिया गया था।
  • इसके पहले अध्यक्ष स्वीडन देश के निवासी सिगफ्रीड एडस्ट्रोम थे।
  • इसका मुख्यालय मोनाको, फ्रांस में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldathletics.org/news/press-release/iaaf-unveils-new-name-and-logo

https://www.sportbusiness.com/news/iaaf-to-rebrand-as-world-athletics/

https://www.thehindu.com/sport/athletics/iaaf-to-rebrand-as-world-athletics/article27704524.ece