आईआरसीटीसी द्वारा 2 तेजस एक्सप्रेस का संचालन

Ahmedabad-Mumbai and Delhi-Lucknow Tejas Express to be handed over to IRCTC
प्रश्न-हाल ही में भारतीय रेलवे ने किन दो तेजस एक्सप्रेस का परिचालन प्रयोगात्मक रूप में आईआरसीटीसी को सौंपने का निर्णय लिया है।
(a) आगरा-दिल्ली एवं दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस
(b) अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एवं दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस
(c) हावडा-जोधपुर एवं दिल्ली मुंबई तेजस एक्सप्रेस
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में भारतीय रेलवे ने अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एवं दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस का परिचालन प्रयोगात्मक तौर पर आईआरसीटीसी (IRCTC) को सौंपने का निर्णय लिया।
  • यदि यह परीक्षण सफल होता है तो अन्य रूट्स की जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी को दी जा सकती है।
  • इन दोनों रूट्स पर तेजस एक्सप्रेस का किराया फ्लैक्सिबल होगा और किराया आईआरसीटीसी की ओर से तय किया जाएगा।
  • यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा और इन ट्रेनों में किसी भी प्रकार की छूट, विशेषाधिकार और न ही ड्यूटी-पास दिया जाएगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/tejas-train-delhi-to-lucknow-fare-irctc-indian-railways-private-train-mumbai-ahmedabad/1681213/

https://www.amarujala.com/business/business-diary/indian-railways-privatize-two-tejas-trains-to-irctc-for-three-years