आईआईएम कोलकाता और दो विदेशी विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू

किया गया प्रथम राष्ट्रीय संस्थान है-
(a) आईआईएम इंदौर
(b) आईआईएम लखनऊ
(c) आईआईएम अहमदाबाद
(d) आईआईएम कोलकाता
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 25 जुलाई, 2019 को भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता और दो विदेशी विश्वविद्यालय कार्लटन यूनिवर्सिटी, कनाडा तथा मॉन्टपेलियर बिजनेस स्कूल, फ्रांस के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इसका उद्देश्य स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम (एमटीईपी)  के अंतर्गत उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सामान्य रुचि, अनुसंधान, सांस्कृतिक समझ और शिक्षण में उन्नति को बढ़ावा देना है।
  • स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम (एमटीईपी) आईआईएम कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का अंग है। यह छात्रों को अंतरराष्ट्रीय वातावरण से सीखने का अवसर प्रदान करता है।
  • आईआईएमसी और कार्लटन यूनिवर्सिटी के मध्य समझौता ज्ञापन 5 वर्ष के लिए होगा। इसके तहत अनुसंधान सहयोग, क्षमता निर्माण, कार्यकारी प्रशिक्षण और शैक्षणिक भागीदारी के अन्य रूपों का समर्थन किया गया है।
  • मॉन्टपेलियर बिजनेस स्कूल के साथ भी आईआईएमसी का समझौता 5 वर्ष के लिए है। इसके तहत दोनों संस्थानों के स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट छात्रों के मध्य शैक्षणिक जानकारी एवं उपलब्ध पाठ्य सामग्री आदि का विनिमय संभव होगा।
  • उल्लेखनीय है कि आईआईएमसी की स्थापना भारत सरकार द्वारा नवंबर 1961 में प्रबंधन के क्षेत्र में स्नातकोत्तर अध्ययन और अनुसंधान के लिए किया गया था।
  • यह भारत का प्रथम स्थापित प्रबंधन संस्थान है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.iimcal.ac.in/iim-calcutta-signs-mous-french-b-school-canadian-varsity