आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस

प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को किसने ऑनलाइन लेन-देन की सुरक्षा हेतु ‘आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस’ के शुभारंभ की घोषणा की?
(a) मास्टर कार्ड
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) रूपे कार्ड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2019 को ‘मास्टर कार्ड’ द्वारा ऑनलाइन लेन-देन की सुरक्षा हेतु आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस (Identity Check Express) के शुभारंभ की घोषणा की।
  • इसका उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ई-कॉमर्स यात्रा को पुन: परिभाषित करना है।
  • यह समाधान अनावश्यक समस्याओं को समाप्त करने और ऑनलाइन लेन-देन की सुरक्षा बढ़ाने में मददगार होगा।
  • भारत में पहली बार आयोजित ग्लोबल मास्टरकार्ड साइबर सिक्युरिटी समिट में ‘आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस’ को प्रदर्शित किया गया।
  • मास्टर कार्ड के विश्लेषण के अनुसार सुरक्षा मुद्दों के कारण 20 प्रतिशत तक मोबाइल ई-कॉमर्स लेन-देन को बीच में ही छोड़ दिया जाता है।
  • मास्टर कार्ड आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस नवीनतम तकनीक को जोड़ती है, जिसमें ईएमवी3-डी (EMV3-D) और फिडो (FIDO) प्रमाणीकरण मानकों के साथ डिवाइस इंटेलिजेंस और स्वभाव संबंधी (Behavioural) बायोमेट्रिक्स शामिल है।
  • आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस के साथ मास्टरकार्ड 2000 रुपये से कम राशि पर अग्रणी व्यापारियों के मास्टर कार्डधारकों को एक समस्या मुक्त भुगतान अनुभव प्रदान करेगा।
  • 2000 रुपये से अधिक लेन-देन हेतु कार्डधारक अपनी पसंद की ट्रांजेक्शन पिन के साथ स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे।
  • मई, 2019 में मास्टर कार्ड ने अगले 5 वर्षों में भारत में 1 बिलियन डॉलर राशि निवेश करने की घोषणा की है।

संबंधित लिंक भी देखें
https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/mastercard-launches-new-payment-feature-for-uninterrupted-online-transactions/1667912/
https://www.mastercard.us/en-us/issuers/safety-security/identity-check.html
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/mastercard-rolls-out-identity-check-express-for-a-safe-and-smooth-digital-payment-experience/article28842887.ece