आंध्र प्रदेश में पहला एक्वा मेगा फूड पार्क

First Aqua Mega Food Park In Andhra Pradesh

प्रश्न-आंध्र प्रदेश में मछली और समुद्री उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए पहला मेगा एक्वा फूड पार्क किस जिले में स्थापित किया जा रहा है?
(a) पश्चिम गोदावरी
(b) चित्तूर
(c) विशाखापत्तनम
(d) कृष्णा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2019 को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में मेसर्स गोदावरी एक्वा (Aqua) मेगा फूड पार्क का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।
  • यह फूड पार्क इस जिले के भीमावरम मंडल के टुडुरू गांव में स्थापित किया जा रहा है।
  • इस पार्क का विकास मेसर्स गोदावरी मेगा एक्वा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
  • यह आंध्र प्रदेश में मछली और समुद्री उत्पादों के प्रसंस्करण के लिए विशेष रूप से स्थापित पहला मेगा एक्वा फूड पार्क है।
  • मंत्रालय द्वारा चित्तूर जिले में स्वीकृत मेगा फूड पार्क का उद्घाटन 9 जुलाई, 2012 को किया गया था।
  • इस राज्य में मंत्रालय द्वारा स्वीकृत तीसरा मेगा फूड पार्क कृष्णा जिले में कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • इस मेगा फूड पार्क से पश्चिमी गोदावरी जिले के साथ-साथ, आस-पास के पूर्वी गोदावरी, कृष्णा जिले और तेलंगाना के आसपास के जिले लाभान्वित होंगे।
  • मेसर्स गोदावरी मेगा एक्वा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड 122.60 करोड़ रुपये की लागत राशि से 57.81 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1564709

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/sectors/badal-commissions-1st-aqua-mega-food-park-in-andhra-pradesh-via-video-conferencing

https://swarajyamag.com/insta/union-minister-harsimrat-kaur-badal-commissions-first-aqua-mega-food-park-in-andhra-pradesh

http://godavariaqua.com/