आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

aandhra pradesh new cm jaganmohan reddy
प्रश्न-30 मई, 2019 को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
(ii) हाल ही में घोषित चुनाव परिणाम में वाईएसआर कांग्रेस को 175 सदस्यीय विधानसभा में 151 सीटें मिली थीं।
(iii) तेलंगाना के गठन के बाद आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं-

(a) केवल (i) एवं (iii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 मई, 2019 को वाईएसआर (YSR) कांग्रेस के प्रमुख वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. प्रत्याशी नरसिम्हन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • वह तेलंगाना राज्य के गठन के बाद आंध्र प्रदेश राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री है।
  • उल्लेखनीय है कि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू तेलंगाना राज्य के गठन के बाद आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री थे।
  • गौरतलब है कि 23 मई, 2019 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा चुनाव परिणाम में युवजन श्रमिक रायथु कांग्रेस (YSR) ने राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 151 सीटें (49.9 प्रतिशत मत) जीतीं।
  • जबकि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को 23 सीटें (39.2 प्रतिशत मत) तथा जनसेना पार्टी को 1 सीट प्राप्त हुई।
  • इसके अलावा वाईएसआर कांग्रेस ने 25 लोक सभा सीटों में से 22 सीटें जीती थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/jaganmohan-reddy-sworn-in-as-chief-minister-of-andhra-pradesh/story/352056.html