आंध्र प्रदेश का नया राज चिह्न

Andhra Pradesh's symbol inspired by Amaravati art

प्रश्न-आंध्र प्रदेश के नए राजकीय चिह्न के विषय में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) नया राजकीय चिह्न अमरावती स्कूल ऑफ आर्ट से प्रेरित है।
(b) इसमें ‘धम्म चक्र’-‘व्हील ऑफ लॉ’ शामिल है।
(c) इसमें सजावटी मोतियों को तीन सर्किलों में आरोही क्रम में लगाया गया है।
(d) आंतरिक सर्किल में 48, मध्य में 148 और बाहरी सर्किल में 118 मोती लगाए गए हैं।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में आंध्र प्रदेश सरकार ने आधिकारिक उपयोग हेतु अपने नए प्रतीक (राजकीय चिह्न) को अंतिम रूप प्रदान कर दिया है।
  • नया राजकीय चिह्न अमरावती स्कूल ऑफ आर्ट से प्रेरित है।
  • इसमें ‘धम्म चक्र’-‘व्हील ऑफ लॉ’ शामिल है।
  • इसमें सजावटी मोतियों को तीन सर्किलों में आरोही क्रम में लगाया गया है।





  • आंतरिक सर्किल में 48, मध्य में 118 और बाहरी सर्किल में 148 मोती लगाए गए हैं।
  • ‘पुना घटक’ अथवा फूलदान धम्म चक्र के केंद्र में स्थित है।
  • मई, 2018 में आंध्र प्रदेश के पर्यावरण एवं वन सचिव जी.अनंत रामू ने राज्य के विभिन्न नए प्रतीक चिह्न घोषित किए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/151118/andhra-pradeshs-symbol-inspired-by-amaravati-art.html
https://www.thenewsminute.com/article/andhra-gets-new-official-state-emblem-inspired-amaravati-art-91577