अहमद अदीब

Ahmed Adeeb

प्रश्न-हाल ही में मालदीव के उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वे हैं:-
(a) अब्दुर्रहमान वाहिद
(b) मोहम्मद वहीद हसन
(c) शेख इमरान अब्दुल्ला
(d) अहमद अदीब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 24 अक्टूबर, 2015 को मालदीव के उपराष्ट्रपति अहमद अदीब को राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि पिछले माह हज यात्रा से वे स्वदेश लौट रहे राष्ट्रपति गयूम की नौका में विस्फोट हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी एवं कुछ अधिकारी घायल हो गए थे।
  • इस कृत्य में उपराष्ट्रपति की संलिप्तता की अफवाहों के चलते इन्हें राजद्रोह के आरोप के तहत गिरफ्तार किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bbc.com/news/world-asia-34625558
http://www.independent.co.uk/news/world/asia/maldives-vice-president-ahmed-adeeb-arrested-over-assassination-bomb-plot-aboard-president-yameen-a6707276.html
http://www.jansatta.com/international/maldives-vice-president-ahmed-adeeb-arrested-accused-in-president-abdulla-yameen-murder/45896/
http://naidunia.jagran.com/world-maldives-vice-president-ahmed-adeeb-arrested-over-plot-to-assassinate-president-abdulla-yameen-531941

One thought on “अहमद अदीब”

Comments are closed.