असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य

प्रश्न-असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य किन दो राज्यों में विस्तारित है?
(a) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
(b) कर्नाटक, तमिलनाडु
(c) केरल, तमिलनाडु
(d) राजस्थान, हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने गुरूग्राम और फरीदाबाद में असोला भट्टी वन्यजीव अभ्यारण्य के आस-पास के 1 किमी. क्षेत्र को पर्यावरण संवेदी क्षेत्र (ईएसजेड) क्षेत्र घोषित किया।
  • पर्यावरण संवेदी क्षेत्र घोषित किए जाने के बाद इन क्षेत्रों में वाणिज्यिक खनन, उद्योगों की स्थापना और प्रमुख जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना जैसी गतिविधि प्रतिबंधित होंगी।
  • इस वन्यजीव अभ्यारण्य में वनस्पति तथा जैव दोनों प्रकार की विविधता पाई जाती है।
  • यहां बड़ी संख्या में स्तनधारी, सरीसृप, उभयचर, तितलियां और ड्रैगन फ्लाई पाए जाते हैं।
  • इसमें स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • यह वन्यजीव अभ्यारण्य 32.7 वर्ग किमी. के क्षेत्र में विस्तारित है।
  • यह राजस्थान स्थित अलवर के सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान से प्रारंभ होता है और हरियाणा के मेवात, फरीदाबाद एवं गुरूग्राम जिले तक विस्तारित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://indianexpress.com/article/cities/delhi/area-around-asola-declared-eco-sensitive-experts-sceptical-5768968/
https://timesofindia.indiatimes.com/city/gurgaon/area-around-asola-in-gurugram-faridabad-declared-eco-sensitive-zone/articleshow/69669298.cms