असम सरकार द्वारा कृषि ऋण माफी

Assam government approves Rs 600 crore farm loan waiver

प्रश्न-हाल ही में असम सरकार द्वारा ऋण राहत योजना के तहत कितनी राशि के कृषि ऋण को माफ करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 500 करोड़ रुपये
(b) 600 करोड़ रुपये
(c) 700 करोड़ रुपये
(d) 750 करोड़ रुपये
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2018 को असम सरकार द्वारा ऋण राहत योजना के तहत 600 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस ऋण माफी से राज्य के लगभग 8 लाख किसान लाभान्वित होंगे।
  • इस योजना के तहत सरकार किसानों के 25 प्रतिशत तक के ऋण को माफ करेगी।
  • इसकी अधिकतम सीमा 25,000 रुपये होगी।
  • इस माफी में सभी प्रकार के ऋण शामिल हैं।
  • यह छूट उन सभी ऋण के लिए होगी जिसे किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से लिए हैं।
  • असम सरकार द्वारा ब्याज राहत येाजना (Interest Relief Scheme) को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • इसके तहत लगभग 19 लाख किसान आगामी वित्तीय वर्ष से शून्य ब्याज दर पर ऋण (कर्ज) ले सकेंगे।
  • अगले वित्त वर्ष से बजट में इसका प्रावधान किया जाएगा।
  • मंत्रिमंडल द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण लेने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए, लिए गए ऋण पर 10,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करने को भी मंजूरी प्रदान की।
  • ब्याज राहत योजना के तहत चार प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • इसके अलावा मंत्रिमंडल ने राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन को मौजूदा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने का निर्णय भी किया।
  • इस बैठक में राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढ़ावा देने हेतु एक सूक्ष्म एवं लघु उद्य़म सुविधा परिषद के गठन को भी मंजूरी प्रदान की गई।
  • सरकार द्वारा नगांव में स्थित जूट मिल के पुनरुद्धार हेतु राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम से 32.72 करोड़ रुपये का ऋण भी मंजूर किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.livemint.com/Politics/BYsmP9e4ok0cLqimG3pQiI/Assam-government-approves-Rs-600-crore-farm-loan-waiver.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/assam-approves-rs-600-cr-farm-loan-waiver/articleshow/67145644.cms

https://timesofindia.indiatimes.com/city/guwahati/assam-launches-credit-subsidy-interest-relief-scheme-for-farmers/articleshow/67172651.cms