असम वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2018

प्रश्न-हाल ही में असम विधानसभा द्वारा पारित असम वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2018 में अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण हेतु वार्षिक टर्नओवर की सीमा को कर दिया गया-
(a) 20 लाख रु.
(b) 15 लाख रु.
(c) 25 लाख रु.
(d) 30 लाख रु.
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2018 को असम विधानसभा द्वारा असम वस्तु एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2018 पारित किया गया।
  • विधेयक में अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण के लिए वार्षिक टर्नओवर की सीमा को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है।
  • विधेयक में जीएसटी के तहत 1% कंपोजिट टैक्स भरने के लिए व्यापारी हेतु टर्नओवर की सीमा 75 लाख रु. से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक…
http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=353551
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/assam-assembly-passes-gst-amendment-bill-118100301214_1.html