असम में वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन

Bhutan opens consulate in Guwahati assam (ambassy)

प्रश्न-हाल ही में असम में किस देश ने अपने वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) मालदीव
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2018 को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भूटान के विदेश मंत्री लयोनपो दामचो दोरजी गुवाहाटी असम में भूटान के वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।
  • भूटान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों की औपचारिक शुरूआत के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर यह वाणिज्य दूतावास बनाया है।
  • महावाणिज्य दूतावास का कार्यालय खुलने से न सिर्फ भूटान और पूर्वोत्तर के पर्यटकों, श्रद्धालुओं, छात्रों और कारोबारियों को लाभ होगा बल्कि इससे भूटान के साथ असम और पड़ोसी राज्यों के लोगों के बीच संबंधों में सुदृढ़ता आएगी।
  • असम के मुख्यमंत्री ने ‘एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक शिखर सममेलन’ में शामिल होने हेतु भूटानी प्रधानमंत्री द्वारा निमंत्रण स्वीकार करने पर आभार व्यक्त किया।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/bhutan-opens-consulate-in-guwahati/articleshow/62763736.cms
https://news.webindia123.com/news/Articles/India/20180201/3266763.html