असम में कैदियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम

Skill development training programme starts in Bongaigaon for jail inmates
प्रश्न-8 जुलाई, 2019 को असम के किस जिले में स्थित जेल के कैदियों के लिए 3 माह की अवधि हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है?
(a) बारपेटा
(b) धेमाजी
(c) बोंगाईगांव
(d) नलबाड़ी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 8 जुलाई, 2019 को असम के बोंगाईगांव जिले स्थित अभयपुरी जेल के कैदियों के लिए 3 माह की अवधि हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया।
  • इसका उद्देश्य कैदियों को सजा अवधि के दौरान खुद को उत्पादनात्मक कार्यों में शामिल करने का अवसर प्रदान करना है।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बोंगाईगांव द्वारा बोंगाईगांव पॉलिटेक्निक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
  • यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अक्टूबर, 2019 को समाप्त होगा।
  • इस 3 माह की अवधि में जेल में कैदियों के लिए बेसिक इलेक्ट्रीशियन कोर्स पर प्रशिक्षण कार्यक्रम/कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
  • कौशल विकास कार्यक्रम के अलावा कैदियों के लिए योग प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://newsonair.nic.in/Main-News-Details.aspx?id=368270

http://bongaigaon.gov.in/latest/skill-development-programme-for-jail-inmates-starts-in-bongaigaon