अवैध नशीली दवाओं हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन इंफाल में किया गया था।
2. यह मणिपुर राज्य सरकार तथा संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा आयोजित था।
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिए-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 30 सितंबर, 2019 को अफगान अफीम की अवैध तस्करी और पूर्वोत्तर भारत में नशीली दवाओं की स्थिति पर एक व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से मणिपुर की राजधानी इंफाल में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • इसका आयोजन मणिपुर राज्य सरकार व संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और क्राइम से जुड़े दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय (UNOCD-ROSA) द्वारा किया गया।
  • इसका उद्घाटन मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला द्वारा किया गया।
  • इस सम्मेलन में यूएनओसीडी-रोसा (UNOCD-ROSA) के प्रतिनिधि सर्गेई कैपिनोस के साथ-साथ बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल व श्रीलंका के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
  • सम्मेलन में पूर्वोत्तर राज्यों में अफीम व भांग की अवैध खेती को रोकने व आजीविका के अवसरों में वृद्धि करने की सिफारिश की गई।
  • इसके अलावा एक एकीकृत सीमा प्रबंधन तंत्र व दक्षिण एशिया क्षेत्रीय खुफिया व समन्वय केंद्र की स्थापना करने की पहल की गई।

लेखक-विमलेश पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://diprmanipur.in/infoPg.aspx?ref=985a209b-3bb0-404b-8990-eeaf1adf9740

http://morungexpress.com/biren-singh-calls-effective-collaboration-drug-free-society