अवंति मेगा फूड पार्क

Avantee mega Food Park inaugurated in MP’s Dewas

प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्री हरिमरत कौर बादल ने देवास जिले के पास स्थापित अवंति मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया? इस मेगा फूड पार्क के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह मेगा फूड पार्क मालवा क्षेत्र में देवास के पास बिंजाना गांव में स्थापित किया गया है।
(b) यह 51 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थापित है।
(c) इस फूड पार्क की निर्माण लागत राशि लगभग 250 करोड़ रुपये है।
(d) इस फूड पार्क में सोयाबीन, चना, गेहूं और अन्य अनाज तथा सब्जियों का प्रसंस्करण किया जाएगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने देवास जिले के पास स्थापित अवंति मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
  • यह मेगा फूड पार्क मालवा क्षेत्र में देवास के पास बिंजाना गांव में 51 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थापित किया गया है।
  • इस मेगा फूड पार्क की निर्माण राशि लगभग 150 करोड़ रुपये है।
  • इस फूड पार्क में सोयाबीन, चना, गेंहू और अन्य अनाज और सब्जियों का प्रसंस्करण किया जाएगा।
  • मेगा फूड पार्क द्वारा अगले चरण में इंदौर, धार, उज्जैन और अगार में भी भंडार गृह (Ware House) खोले जाएंगे।
  • ज्ञातव्य है कि इस पार्क की स्थापना भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम मेगा फूड पार्क स्कीम के तहत की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://newsonair.nic.in/News?title=Avantee-mega-Food-Park-inaugurated-in-MP%E2%80%99s-Dewas&id=375661
http://www.uniindia.com/harsimrat-inaugurates-rs-150-cr-mega-food-park-at-dewas/business-economy/news/1812016.html