अल्ट्रा साइकिल अभियान

Ultra Cycling Expedition to cover a distance of 25K kms across country

प्रश्न-अल्ट्रा साइकिल अभियान किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?
(a) युवा मामले एवं खेल मंत्रालय
(b) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण सोसायटी
(c) कॉरप्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स
(d) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 नवंबर, 2018 को अल्ट्रा साइकिल अभियान दल को कॉरप्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल के.के. अग्रवाल ने अगले चरण हेतु नई दिल्ली स्थित राजपथ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • कॉरप्स ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स द्वारा यह अभियान अपने प्लैटिनम जुबली समारोहों के एक हिस्से के रूप में संचालित किया जा रहा है।





  • 15 अगस्त, 2018 को इस अभियान को सिकंदराबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।
  • इस अभियान के तहत देश के सभी राज्यों से गुजरते हुए 25000 किमी. की दूरी तय की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://rniindia.in/ultra-cycle-expedition-by-corps-of-electronics-and-mechanical-engineers-
https://m.dailyhunt.in/news/india/english/hindusthan+samachar+english-epaper-hinsamen/ultra+cycling+expedition+to+cover+a+distance+of+25k+kms+across+country-newsid-101577741