अल्जाइमर्स की दवा-जी.वी.-971

China Approves New Alzheimer’s Disease Drug
प्रश्न-वैश्विक स्तर पर अल्जाइमर की बढ़ती समस्या को देखते हुए हाल ही में चीन द्वारा अल्जाइमर की दवा का निर्माण किया गया है, जिसका नाम है-
(a) ए.बी.-231
(b) ए.बी.-963
(c) जी.वी.-971
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य
  • नवंबर, 2019 में मस्तिष्क से संबंधित बीमारी अल्जाइमर के उपचार हेतु चीन ने एक दवा का निर्माण किया है, जिसका नाम -‘जी.वी.-971’ रखा गया है।
  • यह भूरे रंग के शैवाल से निकाली गई है।
  • यह दवा अल्जाइमर के लिए दुनिया की पहली बहुलक्ष्यीकरण और कार्बोहाइड्रेट आधारित दवा है।
  • अल्जाइमर रोग एक अपरिर्वनीय और प्रगतिशील मस्तिष्क विकार है जो धीरे-धीरे स्मृति, सोचने की क्षमता को नष्ट कर देता है।
  • दुनियाभर में लगभग 50 मिलियन लोग इससे प्रभावित हैं। चीन में सबसे अधिक लगभग 10 मिलियन लोग इस रोग से पीड़ित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sciencemag.org/news/2019/11/alzheimer-s-experts-greet-china-s-surprise-approval-drug-brain-disease-hope-and-caution

https://www.chinadaily.com.cn/a/201911/04/WS5dbf5fd5a310cf3e35575221.html