अलेजांद्रो गियामातेई

प्रश्न-11 अगस्त, 2019 को अलेजांद्रो जियामातेई (Alejandro Giammattei) को किस देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
(a) सूरीनाम
(b) कोलंबिया
(c) ग्वाटेमाला
(d) पनामा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 11 अगस्त, 2019 को कंजर्वेटिव उम्मीदवार अलेजांद्रो गियामातेई ने 58 प्रतिशत मत प्राप्त करते हुए  विपक्षी महिला उम्मीदवार सैंड्रा टोरेस (Sandra Torres) को हराया।
  • गौरतलब है कि गियामातेई, ग्वाटेमाला के 51वें राष्ट्रपति होंगे। उनका कार्यकाल जनवरी, 2020 से प्रारंभ होगा।
  • ध्यातव्य है कि मेक्सिको के लोग ग्वाटेमाला होकर संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करते हैं, जिसको लेकर गियामातेई, राष्ट्रपति ट्रंप की आव्रजन नीति का कड़ा विरोध करते रहे हैं।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.reuters.com/article/us-guatemala-election/guatemala-elects-new-president-to-inherit-trump-migration-bind-idUSKCN1V105L

https://www.nytimes.com/2019/08/11/world/americas/guatemala-election.html

https://navbharattimes.indiatimes.com/india/alejandro-giamatei-elected-new-president-of-guatemala/articleshow/70647085.cms