अर्ली एड एशिया, 2019

EarlyED Asia 2019 Conference

प्रश्न-12-13 फरवरी, 2019 के मध्य बचपन की शुरुआत (प्रारंभिक बचपन) पर एशिया के सबसे बड़े सम्मेलन ‘अर्ली एड एशिया, 2019’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) बंगलुरू
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12-13 फरवरी, 2019 के मध्य जयपुर स्थित सिटी पैलेस में बचपन की शुरुआत (प्रारंभिक बचपन) पर एशिया के सबसे बड़े सम्मेलन ‘अर्ली एड एशिया, 2019’ (Early Ed Asia, 2019) का आयोजन किया गया।
  • इस सम्मेलन का आदर्श वाक्य-‘हमारे बच्चे, हमारा भविष्य’ (Our Children, Our Future) था। 
  • इसका आयोजन जयपुर के शाही परिवार के संरक्षण में प्रारंभिक बचपन एसोसिएशन (ECA-Early Childhood Association) और स्कू न्यूज (Scoo News) ने किया।
  • इस सम्मेलन की मेजबानी जयपुर के शाही परिवार की राजकुमारी दीया कुमारी ने की।
  • भारत में अपनी तरह के आयोजित इस पहले सम्मेलन में भारत और विदेशों के 600 से अधिक प्रख्यात प्रारंभिक बचपन के शिक्षक (Childhood Educators)  नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और अन्य हितधारकों ने भाग लिया।
  • इसमें एशिया, यूरोप और अमेरिका के शिक्षकों के विशेष प्रतिनिधि मंडल ने भागीदारी की।
  • सम्मेलन में बच्चों को मजबूत आधार प्रदान करने के लिए शिक्षण और अनुसंधान के नवीनतम रुझानों पर विचार-विमर्श किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://earlyed.asia/