अर्जेंटीना ओपन-2015

प्रश्न- अर्जेंटीना ओपन-2015 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(a) राफेल नडाल
(b) पाबलो एंडुजर
(c) जुआन मोनाको
(d) ओलिवर मराच
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अर्जेंटीना ओपन-2015 के 18वें संस्करण का आयोजन 23 फरवरी से 1 मार्च 2015 के बीच व्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में किया गया।
  • यह पुरुषों की टेनिस प्रतियोगिता है, जिसे आउटडोर क्ले कोर्ट पर खेला गया।
  • 1 मार्च 2015 को प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने दो सेटो 6-4, 6-1 से जीता, जबकि अर्जेंटीना के जुआन मोनाको (Juan Monaco) उपविजेता बने।
  • युगल प्रतिस्पर्धा में फिनलैंड के जार्को निएमिनेन (Jarkko Nieminen) और ब्राजील के आन्ड्रे सा (Andre sa) की जोड़ी ने 4-6, 6-4, (10-7) सेटो से जीता जबकि पाब्लो एनडुजर (Pablo Andujar) और ओलिवर मरच (Oliver Marach) की जोड़ी उपविजेता रही।
  • ज्ञातव्य है कि राफेल नडाल का इस सत्र का यह पहला खिताब है।
  • स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल का क्ले-कोर्ट (Clay-Court) पर जीता गया यह 46वां खिताब है।
  • नडाल अपने कॅरियर का यह 65 वां खिताब जीतने के साथ जिमी कोनर्स (109), इवान लेडल (94), रोजर फेडरर (84) जॉन मैकनरो (77) के बाद ओपन खिताब जीतने वाले पांचवे खिलाड़ी है।
  • उल्लेखनीय है कि इस जीत के साथ एटीपी विश्व रैंकिग में नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के बाद राफेल नडाल तीसरे स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.xinhuanet.com/english/2015-03/02/c_134030042.htm
http://www.atpworldtour.com/Rankings/Rankings-Home.aspx
http://www.thehindu.com/sport/tennis/rafael-nadal-wins-first-title-of-2015-at-argentina-open/article6950774.ece
http://www.bbc.com/sport/0/tennis/31687217
http://www.atpworldtour.com/Tennis/Tournaments/Buenos-Aires.aspx